पंजाब, निखिल दुबे : लुधियाना के फोकल प्वाइंट थाना के गोविंदगढ़ इलाके से कुछ समय पहले अगवा किए गए दो बच्चों को कमिश्नरेट पुलिस ने यूपी के सुल्तानपुर इलाके से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सुल्तानपुर के गांव बगौट निवासी राजाराम उर्फ राजू, उसकी पत्नी बिरजा देवी उर्फ सुनीता और इनकी बेटी अंजलि उर्फ पूजा को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा ने बताया कि छह साल का बच्चा रवि और ढाई साल का प्रिंस इलाके में रहने वाली अंजलि के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते थे। करीब दो सप्ताह दोनों को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान परिवार पर भरोसा बना लिया। इसके बाद आरोपी पहले से ही दोनों को अगवा करने की प्लानिंग बना चुके थे। प्लानिंग के तहत दोनों बच्चों को अगवा किया गया और फरार हो गए। जब बच्चे देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालें आरोपियों के घर बच्चों को बुलाने के लिए गए। पता चला कि आरोपी फरार हो गए।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अंबाला की तरफ गए हैं। जांच में पता चला वे वहां से भी फरार हो चुके हैं। इसके बाद आरोपियों को यूपी पुलिस के साथ मिल कर काबू किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि आरोपियों ने एक लड़के को 25 हजार रुपये में बेचने का सौदा कर लिया था, जबकि दूसरे बच्चे के सौदे की तैयारी चल रही थी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।