प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /सी बी एस ई द्वारा 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा को जारी किए गए परिणामों के अनुसार, जगनपुरा , पटना स्थित विद्यालय ‘ श्री राम सेंटेनियल स्कूल’ के शत प्रतिशत छात्र सफल रहे। अत्यंत मेधावी छात्रा अरन्या भूषण , 96 प्रतिशत प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान बनाया। विद्यालय की प्राचार्या मे स्मिता जोशी ने बताया ने बताया है कि छात्राओं में आसरा सिद्धकी ने 97 फीसदी अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया हैँ । आकांशा सहाय, अनुष्का, रिया रागनी, खुशी श्रीवास्तव, आयुषी सिन्हा ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया। विद्यालय के 60-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। दूसरी तरफ 12वीं की छात्राओं ने भी अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, सभी छात्राओं ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किया.रिया रागनी 96%फीसदी अंक प्राप्त क़र 12वीं में टॉप किया.खुशी श्रीवास्तव 94%, आयुसी सिन्हा 92% के साथ प्लस टू में उच्च स्थान प्राप्त की हैँ.इस परिणाम से विद्यालय में प्रसन्नता की लहर है। श्री राम सेंटेनियल स्कूल के प्रधानाचार्य स्मिता जोशी समेत सभी शिक्षक-शिक्षकाओं ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की है। स्मिता जोशी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस हेतु बधाई देते हुए कहा की और अधिक श्रम करने की अपेक्षा है। शीघ्र ही एक उत्सव कर सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.