सौरभ निगम के रिपोर्ट / बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को आगरा में ब्रज क्षेत्र के संगठन की बैठक में बड़ा संकेत दिए. उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले विधायक अपने में सुधार लाएं वरना टिकट कट जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2022 में नए चेहरों को मौका मिलेगा.12 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में जेपी नड्डा ने विश्वास जताया कि साल 2022 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट किसी को भी मिले सभी मतभेद भुलाकर उसे जीत दिलानी है. उन्होंने जीत का गुरुमंत्र देते हुए कहा कि चुनाव से पहले सभी मतभेद दूर कर लें. जो रूठे हैं उन्हें मनाएं. उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र में 2017 की ऐतिहासिक जीत को 2022 में दोहराना है. बता दें 2017 के चुनावों में बीजेपी ने ब्रज क्षेत्र की 67 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. एक बार फिर पार्टी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है.जेपी नड्डा ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पार्टी के लिए संगठन सबसे ऊपर है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि ब्रज क्षेत्र केसरिया किला है. पदाधिकारी संगठन व सरकार के बीच सेतु का काम करें और किले को मजबूत करें.मुख्यमंत्री योगी ने भी किया चुनाव तैयारियों में जुटने का आह्वानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आक्रामक अंदाज में चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि तैयारी ऐसी करो कि विपक्ष को पराजय नजर आने लगे. सरकार ने जो कीर्तिमान बनाए हैं, उन्हें घर-घर तक पहुंचाओ. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना होगा. जनता के बीच जाकर विपक्ष को बेनकाब करना होगा.