बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।मॉ कमला चन्द्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रागंण में विश्व आदिवासी दिवस तथा बिहारपृथ्वी दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मॉ कमलाचंद्रिका जी ग्रुप ऑॅफ कालेजेज के संस्थापक अध्यक्ष तथा शिक्षाविद डा० चंद्रिका प्रसाद
यादव ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु हम सभी को हर वर्ष एक पौधा अवष्य लगाना है जो आगे चलकर पेड़ बने तथा जिसमे हमारा पर्यावरण में संतुलन बना रहे।
मॉ कमला ग्रुप ऑफकालेजेज के संस्थापक सचिव डा० संजय कुमार यादव ने अपने संवोधन में कहें कि पर्यावरणकी रक्षा हेतु सिर्फ पेड़ नहीं लगाना है वल्कि हमें अपनी आदतों मे सुधार लाकर प्राकृतिकसम्पदा को सुरक्षा भी करना है इस सेमिनार को प्राचार्य डा० जयकांत कुमार प्रो० अभय कुमार प्रो० वरुण कुमार प्रो० कुणाल प्रो० रंजन कुमार मे भी सम्बोधण किये। एवं B. ED. 2019-21B. ED. 2020-22 तथा D. El. ED. 2019-21 D.El.ED. 2020-22 के छात्र/छात्रओं ने भीबिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रागण में वृक्षा रोपण कार्य भी किया गया