कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /अधिवेशन भवन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह को टीकाकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पटना जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 43 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जाना है। इनमें अब तक 31 लाख 80 हजार 827 लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है। इतनी संख्या में प्रदेश में किसी भी जिले में टीकाकरण नहीं हुआ है। डीएम के निर्देश पर पटना में दो बार टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पहले अभियान में 80 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया था। दूसरे अभियान में सात अगस्त को एक लाख 36 हजार 665 लोगों को टीका लगाया गया। पटना मध्य प्रदेश के इंदौर, कर्नाटक के बेंगलुरु, भोपाल के बाद सर्वाधिक टीका लगाने वाला चौथा शहर है। पटना जिले के नौ नगर निकाय क्षेत्र पूरी तरह टीकाकृत हो चुके हैं।अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों को पटना डीएम से सीख लेने की सलाह भी दी. CARE इंडिया के टीम मैनेजर मानसून ने कहा की हमलोगो के लीये गर्व की बात है. पटना अशोका होटल में चौबीसों घंटे टीकाकरण कार्य जारी है.