विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट / पटना उच्च न्यायालय का बड़ा आदेश, हार्डिंग पार्क की जमीन पर बनेगा पटना का नया रेलवे स्टेशन. पटना वासियों को मिलेगा जाम से निजात.मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने पिछले साल प्रदेश सरकार की ओर से दायर एक याचिका पर जमीन ट्रांसफर की अनुमति दी है।प्रस्तावित स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा। यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी। साथ ही मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होने से सिंगल लाइन से भी आसानी से परिचालन होगा। नए स्टेशन के बन जाने से पटना जंक्शन से केवल गया के लिए सवारी गाड़ियों का परिचालन होगा।राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि रेलवे और आज सरकार के बीच जमीन को लेकर समझौता हो गया। इसके तहत 4 एकड़ से अधिक जमीन रेलवे को दी जा रही है जहां पर पटना के लिए एक सब अर्बन रेलवे स्टेशन बनेगा।सीपीआरओ ने बताया कि राज्य सरकार से जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी होते ही स्टेशन का निर्माण शुरू होगा। रेलवे के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अब मुंबई चेन्नई और हावड़ा की तर्ज पर पटना में भी एक अलग से एक अर्बन स्टेशन बनेगा। इसके बन जाने के बाद, वर्तमान में पटना जंक्शन से खुलने वाली 60 से अधिक गाड़ियां हार्डिंग पार्क स्थित टर्मिनल से खुलेंगे।