प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /15 अगस्त को हम अपना 75 वें राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएंगे। क्योंकि यह दिन हमारे इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपूर्ण होता है , इस दिन हम सभी महान हस्तियों को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने मातृभूमि को गुलामी से आजाद कराने लिए अपना जीवन तक को न्योछावर कर दिया था आज का दिन विशेष रूप से हमें अपने अतीत की याद दिलाता है जो देश महान शूरवीरों के बलिदानों से जुड़े हैं। राष्ट्रीय पर्व हमारे आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति के भावों को जागृत करता है।आज का दिन प्रत्येक नागरिक देश की शान में तिरंगे के लिए अपना सिर झुकाता है और भारत माता की जय,जय हिंद * वंदेमातरम के नारों से पुरा देश में गूंज उठता है।(आजादी की हम कभी भी शाम नहीं होने देंगे,शहीदों की कुर्बानियों को बदनाम नहीं होने देंगे,बची है जब तक एक भी बूंद लहू की भारत मां के आंचल को नीलाम नहीं होने देंगे)।आज हमे प्रण लेने की जरूरत है कि हम रोजमर्रा के कार्य में देश के लिए कुछ ना कुछ जरूर करेंगेआसपास के बच्चों को सही दिशा दे ,जिससे उनमें संस्कृति – संस्कार देश प्रेम, बेहतर सेहतमंद , बुजुर्गों एवं नारी सम्मान की भावना पैदा हो।आज हमे सबसे ज्यादा खतरा भ्रष्टाचार और आतंकवाद से है , उसके लिए हमें देश के सभी नागरिकों को एक सिपाही बनकर के आगे आने की जरूरत है।आज हमारी वीर भूमि और देवभूमि में राष्ट्र विरोधी तत्वों ने हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी को गीदड़ धमकियां देने की जो कायराना हिमाकत की है जिसमें सावधान तो रहना ही होगा लेकिन हम सभी प्रदेशवासियों को आतंकवादियों को करारा जवाब देने की जरूरत आ चुकी है । हम सभी स्वतंत्रता दिवस को धूम-धाम से मनाएंगे और सभी अपने- अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर आतंकवादियों की नीचता भरी चुनौती का करारा जवाब भी देंगे। देश एवं प्रदेश में ऐसे देशद्रोही जहरीले सांपों से निपटने के लिए हमारी प्रदेश पुलिस काफी है फिर भी सरकार को जव भी हमारी जरूरत होगी , हिमाचल एक्स पैरामिलिट्री कोआर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त सदस्य पूरे दमखम के साथ सदैव तैयार है।देश वासियों से अपील कर्ता -हिमाचल स्टेट एक्स पैरामिलिट्री कोआर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वी के शर्मा ( सेवानिवृत्त डी आई जी)मुख्य पेट्रोन एम एल ठाकुर, वी एस जम्वाल ,आर के शर्मा, के एस माढ नन्द लाल नेहरटू, कुलदीप, त्रिलोक सिंह डडवाल, करश्मीर सिंह, वीर सिंह ,सरवन सिंह कुलदीप सिंह सोनी, सी एस खरवाल, डी आर शर्मा,के एल मनकोटिया,ओ पी डोगरा, सुरेन्द्र पाल, मेहर सिंह धीमान,रतन लाल,शिव राम, एस एल जनराता , मोहिंदर सिंह इत्यादिजानकारी दी गई—–मनवीर चन्द कटोचप्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं प्रभारी , हिमाचल स्टेट पैरामिलिट्री कोऑर्डिनेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन।कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहराएंगे हर जगह जान से प्यारा तिरंगा,नशा। ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।जय हिन्द , वन्देमातरम, भारत माता की जय।