सौरभ निगम लखनऊ से/ योगी आदित्यनाथ सरकार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता के तौर पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग कर मीटिंग में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में 34 बिंदुओं पर चर्चा हुई.मिर्जापुर में विद्यावसिनी मंदिर के आस-पास के रास्ते का सुधारीकरण, परिक्रमा पथ का निर्माण, उसको चौड़ा भी किया जाएगा. साथ ही इस परिसर का ट्रीटमेंट, यह सभी कार्य वर्ष 2022 तक पूरा हो जायेंगे. देवरिया जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम चंद्र विद्यार्थी जो वर्ष 1942 में कलेक्ट्रेट पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे, उन्हें अंग्रेजों ने गोली मार दी थी. प्रदेश सरकार अब पुराने कलेक्ट्रेट में राम चंद्र विद्यार्थी का स्मारक बनाएगी.एडॉप्ट एंड हेरिटेज के अंतर्गत स्मारक चित्र, एमओयू साइन होगा. ग्यारह ऐसे स्मारक चिन्ह एडॉप्ट किए जाएंगे जिनका सौंदर्यीकरण होगा. इस लिस्ट में लखनऊ के भी कई स्मारक शामिल होंगे.इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अंतर्गत फ्लाइट कनेक्टिविटी बनाई जाएगी. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य में 17 हवाई पट्टियां हैं. अब उनमें 13 और पट्टियां जोड़ी जा रही हैं. इन सभी पट्टियों पर फ्लाइट और एयरपोर्ट के अलावा जहाज मेंटेनेंस का भी काम किया जाएगा.एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ कॉरिडोर को जल्दी और बेहतर बनाने के लिए मेरठ में और जमीन दी जा रही है.राज्य के अंतर्गत जो विधेयक हैं जो किसी काम के नहीं है. उन्हें निरस्त (रद्द) किया जाएगा. 797 ऐसे कानून ऐसे हैं जो पुराने हो चुके थे, इन्हें प्रदेश सरकार निरस्त कर चुकी है .नगर निगम के क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है. इसमें जो एरिया जोड़े गए हैं उसमें अभी कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. जब तक सभी सुविधाए उन क्षेत्र तक नहीं पहुचेंगे तब तक टैक्स नहीं लिया जाएगा.यूपी जल निगम में सरप्लस स्टाफ और मृतकों के आश्रितों के लिए न्युक्ति स्थान दिया जाएगा. मालिन बस्तियों में सुधार के लिए वहीं के रहने वाले लोगों को वहां भूमि दी जाएगी. बाहर के लोगों को नहीं ताकि उनका विकास हो सके.