डॉ. निरंजन सिंह की खास रिपोर्ट /आज आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (पैरामेडिकल संस्थान )पटना में BOSCH कंपनी के द्वारा पटना के नामी- पैरामेडिकल संस्थान में CAREGIVER का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
आज पांचवा बैच को ट्रेनिंग देकर स्टडी किट का वितरण किया गया . संस्थान के निदेशक श्री सर्वेश तिवारी ने कहा इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, ऐ छात्र हॉस्पिटल से लेकर ओल्ड केयर होम तक बुजुर्गों की सेवा करेंगे. और हमारे संस्थान आर्यभट्ट का नाम रोशन करेंगे. बोस कंपनी के तरफ से BOSCH के इंचार्ज धनंजय ताती मौजूद रहे. निदेशक सर्वेश तिवारी ने कहा ट्रेनिंग का पांचवा बैच होगा, जो समाज में जाकर सभी का मदद करेगा.गिवर केयर कार्यक्रम आज समाज की जरूरत बन गई है.ऐ कार्यक्रम समाज के लिए अति आवश्यक हो गया है. यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर छात्र छात्राएं मेंटर का कार्य करेंगे. बड़े बुजुर्गों का बेहतर तरीके से ख्याल रखेंगे. समय के अभाव में आज जो बच्चे अपने पिता का , बच्चे अपनी माता का ख्याल नहीं रख पाते हैं उस परिस्थिति में यह बहुत बड़ी सहायक की भूमिका में नजर आएंगे.
Related