सियाराम मिश्रा -सीनियर एडिटर /वन विभाग ,सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व बल ने श्री राम जानकी मंदिर में किया बृहद पौधरोपण जिसमें आम, अमरूद, आंवला,सागौन, अमलतास, अर्जुन,नीम आदि के पौधे लगाए गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश सिंह जिला वन अधिकारी चंदौली थेतथा विशिष्ट श्री कालिका सिंह (निदेशक पर्यावरण विभाग वाराणसी मंडल) व श्री रवि श्रीवास्तव उप कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल थे । मुख्य अतिथि महोदय ने पर्यावरण तथा जल संरक्षण के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया ।विशिष्ट अतिथियों ने भी सभी लोगों को एक एक पौधे अपने जन्मदिन पर व शादी के सालगिरह पर लगाने के लिए जागरूक किए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह पर्यावरण ब्राण्ड अम्बेसडर ने की श्री अनिल सिंह ने सभी लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण व पौधारोपण का शपथ दिलाया।इस अवसर पर 95 बटालियन के अधिकारी व जवानों, वन विभाग के कर्मचारी, सामाजिक विकास न्यास के अनुज कुमार, उज्जवल सिंह, अरुण पांडे, प्रशांत, सौरभ कुमार सिंह, शिव शंकर मिश्रा आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।