कौशलेन्द्र पाराशर -विकास कुमार सिंह की रिपोर्ट /बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की और से बस स्टैंड के पास बड़ा बैठक आयोजित किया गया. ट्रक मालिकों ने राज्य में 18 चक्का से 22 चक्का ट्रक से बालू और गिट्टी की धुलाई पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया और फैसले को गलत बताया. ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर सिंह और महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जा चुके हैं, ट्रक मालिकों को अपना ईएमआई देना बहुत मुश्किल हो रहा है. हाई कोर्ट पटना पर विश्वास है. इस बैठक में बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने और नए माइनिंग एक्ट का विरोध करने का निर्णय लिया गया. पूरे बिहार के सदस्य उपस्थित थे.