लुधियाना, (निखिल दुबे) : देश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. वही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कोरोना वायरस के खात्में के लिए मिशन फतेह चलाया जा रहा है. राज्य भर में कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे है. तांकि इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सके. आज लुधियाना के ढंडारी खुर्द स्थित एक निजी स्कूल ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाया गया.
कैंप का उद्धघाटन वर्चुअल माध्यम से पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा द्वारा किया गया. बता दे स्कूल कैंपस में वैक्सीनेशन के दौरान तकरीबन 270 लोगों को फर्स्ट डोज का टीका लगाया गया. स्कूल के प्रिंसिपल दीपु सिंह ने पंजाब सरकार और पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा और नितिन टंडन का स्कूल में कैंप लगवाने के लिए आभार व्यक्त किया. बता दे ढंडारी खुर्द इलाका प्रवासी मजदूरों से भरा है जहा इस कैंप की वजह से काफी लोग जो अस्पताल जाकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते उनको इसका लाभ मिला.