कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट / राष्ट्रीय जनता दल के सेकंड सुप्रीमो और राजद के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव पार्टी में चल रहे विवाद पर सख्त हो गए. तेज प्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच चल रहा विवाद में नया मोड आ गया है. तेजस्वी यादव अपने सलाहकार संजय यादव के साथ इंडिगो की फ्लाइट से अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं. तेजप्रताप और संजय के बीच चल रहे विवाद के बाद तेजस्वी का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव जगदानंद सिंह और संजय यादव के समर्थन में उतरे आए हैं. तेजप्रताप को नसीहत देते हुए तेजस्वी ने कहा कि माता-पिता ने सबको संस्कार दिया है. बड़ों का सम्मान करना चाहिए.तेजस्वी यादव ने कहा,’ माता-पिता संस्कार के साथ अनुशाषित रहने के लिए शिक्षा दी है. बड़े भाई हैं तो वो अलग बात है. तेजप्रताप आए थे मुलाकात भी हुई थी. उस समय सभी विपक्षी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक चल रही थी. नाराजगी तो आपस में चलती रहती है, लेकिन अनुशासन में तो सबको रहना ही चाहिए.दूसरे तरफ तेजप्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच चल रहे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है. रोहिणी ने सोशल मीडिया पर बात रखते हुए कहा है कि सफलता की मंजिल पानी है, अनुशासन और संयम को अपनाना है. रोहिणी ने कहा कि अनुशासन जीवन की वो कुंजी है जिसके बिना सफलता हो.