सौरभ निगम की रिपोर्ट / काफी समय से बीमार चल रहे राम मंदिर आंदोलन के दिग्गज नेताओं में एक रहे, दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद 4 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. कई बार खुद योगी आदित्यनाथ जाकर देखें. राजस्थान और हिमाचल के राज्यपाल रहे. राम मंदिर के कारण उन्होंने अपना मुख्यमंत्री पद त्याग कर दिया था. जनसंघ को बहुत ही ज्यादा मजबूती दी. लोधी जाति से आते थे कल्याण सिंह. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह को हर कीमत पर बचाना चाहते थे. आपको याद होगा योगी आदित्यनाथ के पिता मरे थे उस समय योगी आदित्यनाथ अपने पिता के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए थे. लेकिन कल्याण सिंह के लिए कई बार योगी आदित्यनाथ पीजीआई पहुंचे. डॉक्टर लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. प्रधानमंत्री एक-एक पल की जानकारी ले रहे हैं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1-1 पल की जानकारी ले रहे हैं. बाबरी मस्जिद को तोड़ने की जिम्मेदारी लेते हुए खुद कल्याण सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके कार्यकाल को एक बेहतर कार्यकाल के रूप में याद किया जाता है.