लुधियाना, मनोज दुबे : ढंडारी खुर्द के अधीन पड़ते फोकल प्वाइंट फेस सात में सीवरेज का मेंन हाल डैमेज होने से ढंडारी खुर्द इलाके में सीवरेज का पानी सड़को पर जमा हो रहा है। वही फैक्ट्री के मजदुरो व स्कूल जाने वाले बच्चों को पैदल चलकर जाना काफी मुश्किल हो चुका है। जबकि इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा पिछले पांच दिनों से नगर निगम के साथ सीवरेज की समस्या को इंजन मशीन से साफ करवाते रहे लेकिन लाइन फिर भी नही चली तो इलाका पार्षद ने नगर निगम की टीम के साथ फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीयल ऐरिया का जायजा लिया। जिसके बाद जेसीवी मशीन से मेन होल तोड़ा गया। तो देखा गया कि सीवरेज के मेन हाल में ओवरलोड वाहन आने की वजह से मेन हाल पूरी तरह धस चुका था। जिसके बाद मशीन लगाकर नगर निगम ने सफाई करने की कोशिश की मगर सीवरेज लाइन नही चली। जिसके बाद सुपर सेक्शन किया जा रहा है।
वहीं जानाकरी देते हुए इलाका पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने बताया कि यहां पर रोजाना ओवरलोड ट्रक वाहन आते रहते है। जिसके वजह से मेन हाल की मिट्टी धस कर जमा हो चुका था। जिसके वजह से इलाके के चारो ओर सीवरेज का गंदा पानी सड़को पर जमा हो रहा है। वही नगर निगम ओआरेंडम सेल के जूनियर इंजीनियर देविंदर सिंह ने बताया कि इस मेन हाल धंसने की वजह से समस्या आ रही थी। सुपर सेक्शन की टीम लगाई गई है। बहुत जल्द ही सीवरेज समस्या से लोगो को निजात मिलेगा। फिलहाल मंगलवार से इलाके के सभी लाइनों के मेन हाल चैक किया जाएगा। जहाँ लाइन ब्लॉकेज होगी उसे जल्द ही इंजन मशीन लगवाकर सफाई करवा जाएगा।