उमर फारुख की रिपोर्ट /केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शिवसेना पर और हमलावर हो गए, अब मुद्दा उठाया सुशांत राजपूत और दिशा सान्याल मर्डर को. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार किए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जमानत के बाद कहा है कि उनकी जन आशीर्वाद यात्रा जारी रहेगी। शुक्रवार को सिंधुदुर्ग जाने की जानकारी देते हुए राणे ने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान पार्टी उनके साथ खड़ी रही। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि दिशा सालियान के मामले को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाऊंगा और जब तक दोषियों को सजा नहीं हो जाती चैन से नहीं बैठूंगा। दिशा सालियान की पिछले साल 8 जून को मुंबई की एक बिल्डिंग के 14वें माले से गिरकर मौत हो गई थी। उसके बाद नारायण राणे ने दावा किया था कि दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट की बात सामने आई थी। राणे ने ये भी आरोप लगाया था कि दिशा के रेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। दिशा की मौत के छह दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस वजह से दोनों मौतों को एक साथ जोड़कर देखा जा रहा है। नारायण राणे ने कहा था कि इन सबमें महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री संलिप्त हैं।