दिल्ली -प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / मोदी सरकार ने तेज गति से टीकाकरण करते हुए 60 करोड़ लोगों को अब तक टीका लगा दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में कहा कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ टेश कोविड टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया भारत नें पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन, 20 करोड़ में 45 दिन, 30 करोड़ में 29 दिन, 40 करोड़ में 24 दिन, 50 करोड़ में 20 दिन और 60 करोड़ वैक्सीन तक पहुंचने में 19 दिन का समय लग गया .इंडिया में कोरोना के खिलाफ लड़ाई ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. दअसल, भारत में तेजी कोविड टीकाकरण का अभियान चलाते हुए 60 करोड़ कोविड डोज लगा चुका है. खास बात यह रही कि पिछले दस करोड़ कोविड वैक्सीन डोज भारत ने सिर्फ 19 दिन में लगाए गए हैं. इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के जरिए दी.