सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट ” वाराणसी कार्यालय से “उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में डॉ० विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के निर्देशन व डॉ०उमेश कुमार सिंह जिला सचिव वाराणसी के नेतृत्व में बी०टी०एस०स्कूल कमच्छा वाराणसी स्थित रथ यात्रा चौराहा पर आने जाने वाले लोगों को कोविंड-19 वैक्सीन एवं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों व आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया। इस महा अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम संयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ०अंजू राय सहायक जिला आयुक्त गाइड वाराणसी स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने आस-पास व आने जाने वाले लोगों को कोविड-19 वैक्सीन न लगवाने वाले लोगो को प्रेरित करें जिससे वे कोविड-19 से बचें और लोगों के साथ-साथ अपने परिवार को भी बचा सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रमेश सिंह स्काउट प्रभारी एवं जनपद के पदाधिकारी एवं स्काउट/गाइड राजा चौहान, प्रिंस यादव ,विशाल पटेल ,ऋषि गुप्ता, राज विंद ,सुजीत पासवान, शाश्वत यादव ,राहुल मौर्या, धीरज कुमार,विवेक चौरसिया,आकाश राजभर,अजीत गुप्ता, रितेश बिंद इत्यादि स्काउट/गाइड के छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी ने किया।