कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट :पीएम मोदी ने कहा, “पंजाब की वीर भूमि को मेरा प्रणाम.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जलियांवाला बाग के नए स्मारक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नया परिसर नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा. जलियांवाला बाग की मिट्टी को मेरा नमन. आज हम शहीदों को याद कर रहे हैं. 13 अप्रैल 1919 के 10 मिनट आज़ादी की लड़ाई में अहम थे. आज़ादी के 75वें साल में जलियांवाला बाग को नया रूप मिलना प्रेरणादायी है. यहां माताओं और बहनों से सपने छीने गए. जलियांवाला बाग का नया स्मारक नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा. यह आज़ादी के लिए दी गई कुर्बानियों को याद दिलाएगा.”प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया की इस खास मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संस्कृति राज्य मंत्री, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद और जलियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे.