उमर फारूक की रिपोर्ट/ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा सवाल बार खोल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं. जल्द मंदिर खोलने की अपील की नहीं तो होगा आंदोलन.महाराष्ट्र में कोरोना के चलते राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को नागरिकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में अन्ना हजारे ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर राज्य में आम लोगों के लिए मंदिर नहीं खोले गए, तो वे आंदोलन करेंगे. कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से मंदिरों को खोलने की अपील की है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं. इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने लोगों से इस मुद्दे पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की भी अपील की है.