उमर फारुख की रिपोर्ट / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बक्सर सहित कई जिलों में हो रहे कामों का लोकार्पण किया.बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने के लिए NH-30 पर मौजूदा रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर फोर-लेन रोड ओवर ब्रिज और उसके पहुँच पथ का उपमुख्यमंत्री श्री तरकिशोर प्रसाद जी, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी जी, केंद्रीय मंत्री श्री राज कुमार सिंह जी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया।96.49 करोड़ की लागत से बने 1.56 किमी लंबे इस पुल से रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से आरा शहरवासियों को राहत मिलेगी। मोहनिया जिले के NH- 30 से होते हुए NH-2 तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आरा से पटना, बक्सर, सासाराम एवं मोहनिया के बीच यातायात सुगम हो जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की जानकारी दी। बिहार में 1 लाख करोड़ रु. से अधिक राशि की लागत से कुल 90 परियोजनाओं पर काम शुरु है। इनमें 18 कार्य पूर्ण हुए है, 63 कार्य अवॉर्ड किए गए है, 24 कार्य डीपीआर स्तर पर है और 27 कार्यों को जल्द ही अवॉर्ड किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है।