उमर फारुख की रिपोर्ट / केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर केंद्र में मंत्री बनवाने के लिए दी बधाई. अपने पांचो सांसदों के साथ पहुंचे पशुपति पारस ने साथ ही पिछले बिहार दौरे के दौरान उनके साथ घटी घटना की पूरी जानकारी सीएम को दी। दोनों नेताओं ने लगभग आधे घंटे तक बात कीकेन्द्रीय मंत्री पारस ने सीएम आवास से निकलने के बाद बताया कि केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आया तो मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी। लिहाजा इस बार दिल्ली से ही उनका समय लेकर उनसे मिलने आया। यह शिष्टाचार मुलाकात थी, विकास पर चर्चा हुई लेकिन राजनीति पर नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री का भी इस सेक्टर पर सर्वाधिक जोर रहता है। लिहाजा मैने उनसे आग्रह किया कि अगर वह एक भवन की व्यवस्था कर दें तो पटना में फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय का एक कार्यालय खुल जाएगा।