अलीगढ -लखनऊ डेस्क / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह की तेरहवीं की ले रहे हैं. सुबह ही पहुंच जाएंगे कल्याण सिंह के घर.तेरहवीं संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज चौहान, पुष्कर धामी, राजस्थान की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, आनंदीबेन पटेल सहित कई केंद्रीय व राज्यमंत्री आएंगे। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से हेलीपैड तैयार कराए जा रहे हैं। केएमवी इंटर कॉलेज में तेरहवीं संस्कार को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को पहुंचे राज्यमंत्री संदीप कुमार सिंह, डीएम सेल्वा कुमारी जे. पहुंचे।80 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में तेरहवीं होगी। जहां सामान्य व वीवीआईपी के लिए दो पंडाल सजाए गए हैं। 700 से ज्यादा हलवाई व कारीगर प्रसाद तैयार कर रहे हैं। जिसमें राजस्थानी लड्डू से लेकर अन्य व्यंजन शामिल हैं।केएमवी इंटर कॉलेज परिसर में लड्डुओं व रायते के लिए बूंदी छानी जा रही है। इसके साथ ही बेढ़ई खस्ता भी बननी शुरू हो गई है। मौसम के मिजाज को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है। एक सितंबर को संस्कार सुबह नौ बजे से शुरू होकर रात्रि आठ बजे तक चलेगा। स्थानीय जनता के लिए रामघाट रोड की ओर से प्रवेश रहेगा। यहां छोटे-बड़े चार पंडाल लगाए गए हैं। कॉलेज रोड की ओर से वीवीआईपी के पहुंचने की व्यवस्था है। छोटे मैदान में लगाए जा रहे टेंट में वीवीआईपी अतिथियों के लिए खाना, स्टेज तथा तीन स्विच कॉटेज बनाए गए हैं।