सियाराम मिश्रा, वरिष्ठ संपादक /एशियन सहयोगी संस्था इंडिया द्वारा धन्नीपुर लोहता (काशी विद्यापीठ ब्लाक) में संचालित कार्यक्रम Sustainble Safe Child hood के अन्तर्गत आज “EXPERIENCE SHARING WITH CIVIL SOCIETY MEMBERS AND FAMILIES” पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 40 परिवार की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्य क्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन वाराणसी के प्रबंधक श्री जय कृष्ण श्रीवास्तव एवं सेवा योजन कार्यालय वाराणसी के सहायक श्री आशीष राणा जी थे। कार्यक्रम संचालन सर्वेश कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री यहुसपथ शिवपुरी ने किया। सेमिनार के माध्यम से परिवारी जनों को रिसोर्स पर्सन श्री जय कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है सभ्य समाज के निर्माण में। हमे अपने नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सतर्क रहने की जरुरत है। परिवार की सुदृढता को बनाएं रखना अत्यंत आवश्यक है। परिवार नागरिक गुणों की प्रथम पाठशाला है। हमे अपने बुजुर्गो के द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुपालन करना चाहिए। श्री आशीष राणा ने लोगो को साफ सफाई एवं पौष्टिकता पूर्ण आहार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय धन्नी पुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपम जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को बच्चों के प्रति सजग और सतर्क रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि 1/09/2021 को विद्यालय खुल रहे हैं, कृपया बच्चों को covid 19 से बचाव हेतुसभी तरह से तैयार कर विद्यालय भेजे। संस्था के कार्यकर्ता सर्वेश कुमार मिश्र ने लोगों को नैतिक जीवन से जुड़े मुख्य विंदुओ पर प्रकाश डाला। हमे अपने बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए। तभी हमारी संस्कृति और सभ्यता परिलक्षित होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिमझिम, रेणुका, फूलन, सरिता एवं अन्य ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग रहा।