लुधियाना, निखिल दुबे : श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार लुधियाना के मंदिरों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बार श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्यौहार सोमवार यानी आज मनाया गया. इस बार जन्माष्टमी का ये पावन पर्व 30 अगस्त को यानी आज सोमवार के दिन मनाया गया. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या मे लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है, तथा मटका तोड़ने का भी प्रोग्राम होता है। इसमें काफी ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना होती है। ऐसे में लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने शहर में (लॉ एंड ऑर्डर) बरकरार रखने के लिए मंदिरों में पुलिस मुलाजिमों की मौजूदगी लुधियाना पुलिस कमिश्नर के द्वारा कराई गई.
थाना फोकल प्वाइंट अधीन पड़ते इलाका गोविंदगढ़ स्थित राधा रमन मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जहा चौकी ईश्वर कॉलोनी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मंदिर मे लोगों के उपस्थिति तथा व्यवस्था की जांच करी ताकि कोई अमानवीय घटना घटित ना हो. इस मौके पर चौकी इंचार्ज जसवीर कौर के साथ गुरमीत सिंह एव अन्य पुलिस मुलाजिम मौजूद रहे. तो वही मंदिर कमेटी की तरफ से प्रधान चंद्र देव पांडेय, जयकिशन, कमलेश पांडेय, आनंद सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे.