कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई से मुलाकात की. इसके साथ ही भारत ने तालिबान से यह चिंता भी जाहिर की कि अफगानिस्तान कि धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए न हो. तालिबान की तरफ से भारत से जुड़े मसलों को सकारात्मक ढंग से संबोधित करने का आश्वासन दिया गया.विदेश मंत्रालय ने इस बयान जारी कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकज़ई से मुलाकात की. ये चर्चा अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर केंद्रित मंत्रालय ने बयान में कहा, “राजदूत दीपक मित्तल ने भारत की चिंता जताई कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए. तालिबान प्रतिनिधि ने राजदूत को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को सकारात्मक रूप से संबोधित किया जाएगा.अमेरिका ने अफगानिस्तान में 20 साल लंबे युद्ध को समाप्त कर दिया और इस युद्ध में हजारों लोगों की मौत हुई. युद्ध में बड़ी संख्या में अफगानों और अमेरिकियों तथा उनके उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के लोग मारे गये है.