सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /डायरेक्टरेट जनरल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्री कुलदीप सिंह द्वारा 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट को मिला 1 सितंबर को वीरता सम्मान दिया गया.95 बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार वृक्ष को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराने के उनके अदम्य साहस और कार्य के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के द्वारा वीरता सम्मान से आज 1 सितंबर को नवाजा गया उन्हें यह वीरता सम्मान श्री कुलदीप सिंह डायरेक्टरेट जनरल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय नई दिल्ली के हाथों प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि 2019 में जम्मू कश्मीर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इलाके सोफिया जिला मे अनिल कुमार वृक्ष लगातार 3 साल तक तैनात रहे । 178 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बतौर कमांडेंट तैनात रहे अनिल कुमार को 16 मई 2019 को सेब के बागान में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली अपनी बटालियन का नेतृत्व करते हुए अनिल कुमार वृक्ष की आतंकवादियों के साथ लगभग 6 से 7 घंटे मुठभेड़ चली, मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दो आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था उनके कब्जे से एके-47, पिस्टल और भारी संख्या में गोली बारूद भी बरामद किये थे। यह आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे जिनका इस इलाके में काफी आतंक माना जाता था उनके मारे जाने से हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन को काफी बड़ा झटका लगा कमांडेंट अनिल कुमार इस बहादुरी और अदम्य साहस के लिए गृह मंत्रालय द्वारा वीरता सम्मान से आज सम्मानित किया गया ।गोरखपुर के निवासी अनिल कुमार ने जनवरी 1998 में असिस्टेंट कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को ज्वाइन किए थे अनिल कुमार कई महत्वपूर्ण अभियानों में काफी खूंखार आतंकवादियों का एनकाउंटर कर उनका सफाया किया है वर्तमान में अनिल कुमार वृक्ष वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बतौर कमांडेंट पद पर कार्यरत हैं।