सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट वाराणसी से : सरकार की पहल तमाम सुविधाएं आनलाइन हो रही है। ताकि लोगों को अनावश्यक कही लाइन नहीं लगानी पड़ी। इसी कड़ी में अब राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआइसी) भी हाइटेक हो गया है। निगम ने बीमित कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए आक्स ऐन अपोइंटमेंट नाम से एक एप जारी किया है। इसके माध्यम से आप घर बैठे ही ओपीडी की बुकिंग करा सकेंगे। हालांकि इस एप में अभी कुछ खामियां हैं, जिसे सुधार किया जा रहा है। पूरी तरह इसका सुधार करने के बाद निजी क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। कुछ वर्षों में प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई है। ईएसआसी ने कोविड-19 के कारण मृत्यु की स्थिति में एसिक कोविड-19 योजना राहत योजना के तहत बीमाकृत व्यक्ति पर निर्भर करने वाले आश्रित सदस्यों को औसत दैनिक मजदूरी का 90 फीसद राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसमें न्यूतम राहत राशि 18 हजार की है। इसके साथ ही पूर्वांचल में एकमात्र ईएसआसी अस्पताल में बाह्य रोगी विभाग की सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही है। इसमें कैंसर, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, यूरोलाजी, कार्डियोलाजी व नेफ्रोलाजी की सेवाएं शुरू हो गई है। पिछले दिनों यहां आए निगम के स्थायी समित के सदस्य व टीयूसीसी के राष्ट्रीय महामंत्री एसपी तिवारी ने कहा था कि हृदय रोगियों के लिए जल्द ही यहां पर कैथलैब की शुरूआत होगी। उन्होंने यह भी बताया था कि असंगतठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई सुविधाएं जल्द ही शुरू होने वाली है।ईएसआइसी अस्पताल, पांडेयपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. अभिलाष वीबी ने बताया कि अब निगम ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए आनलाइन बुकिंग के लिए एप लांच किया है। इसका नाम एएए यानी आस्क ऐन अपोइंटमेंट रखा रखा गया है। इस एप को डाउनलोड कर कर्मचारी अपना आइपी नंबर एवं मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराएगा। इसके बाद अपने रोग के अनुसार संबंधित डाक्टर से परामर्श के लिए आनलाइन बुकिंग करा सकेगा। इसके बाद वह दिए गए समय व तिथि पर सीधे डाक्टर के यहां जाकर अपना उपचार करा सकते हैं। आनलाइन बुकिंग के बाद लाइन में लगकर पर्ची कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि एप में कुछ गड़बड़ियां हैं, जिससे अभी बुकिंग नहीं हो पा रही है। जल्द ही इस गड़बड़ी को दूर कर लोगों काे यह सुविधा प्रदान होने लगेगी।