उमर फारूक की रिपोर्ट / केंद्रीय मंत्री नारायण राने और उनके विधायक के बेटे नितेश राणे की नाराजगी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने संजय रावत की सुरक्षा बढ़ा दी.संजय राउत ने सामना अखबार में नारायण राणे को छेदवाला गुब्बारा बताया था जिसको लेकर राणे और उनके बेटों ने काफी नाराजगी जताई थी. सामना संपादकीय में संजय राउत ने नारायण राणे को छेदवाला गुब्बारा बताया था जिसमे भाजपा जबरन हवा भर रही है.दोनो पक्षो में बात ज्यादा ना बढ़ जाए इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने संजय राउत के घर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. फैसले के बाद संजय राउत के विक्रोली घर आज डीसीपी और एडिशनल कमिंशनर खुद गए और उनके घर से सामना दफ्तर जाने के रूट और बाकी दिनचर्या की जानकारी ली और सुरक्षा में बढ़ोत्तररी का राज्य सरकार विभाग को सुझाव दिया.केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था . जिसके बाद गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नाशिक, पुणे, रायगढ़ और ठाणे जिले में नारायण राणे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.