सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट वाराणसी कार्यालय से ।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में डॉ०विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में स्काउट/गाइड के साथ पौधारोपण किया एवं इस अवसर पर कोविड-19 के दौरान स्काउट/गाइड द्वारा किए गए सेवा कार्य का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं,पौध लगाएं और उसका संरक्षण करें और वातावरण को शुद्ध करने हेतु पौधारोपण करना अति आवश्यक हैं,कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ०मीना कुमारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रमेश सिंह स्काउट प्रभारी बी०टी०एस०स्कूल कमच्छाॅ वाराणसी एवं स्काउट/गाइड सोनी खान, काजल, विवेक,अजीत,धीरज,आकाश,मयंक इत्यादि स्काउट/गाइड के छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त वाराणसी ने किया।