कौशलेंद्र पराशर की विशेष रिपोर्ट /देश की आजादी के 75 साल पुरे होने पर भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय चिकित्सा पद्धति (राष्ट्रीय आयोग) द्वारा डॉ मोहम्मद तनवीर आलम सहायक प्रोफेसर, (यूनानी) को बिहार का स्टेट नोडल ऑफिसर बनाया गया है. पूरे 1 साल तक इस महोत्सव को मनाया जाएगा. इसका उद्घाटन समारोह 30 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित किया गया है. बिहार में इस कार्यक्रम को संचालित कराने के लिए राज्य आयुष समिति( बिहार सरकार )द्वारा डॉक्टर तनवीर को बिहार स्टेट का नोडल ऑफिसर मनोनीत किया गया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे साल भर हेल्थ कैंप, स्कूल में कैंप, रोग निरोधी दवा (आयुष )का वितरण, प्राइमरी -मिडिल, कॉलेज -उच्चतम संस्थान में स्वास्थ संबंधी व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा, भारत सरकार के निर्णय के अंतर्गत 75000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती की जाएगी. विशेष सचिव (स्वास्थ्य )अरविंदर कुमार सिंह को धन्यवाद देते हुए डॉ तनवीर आलम ने कहा उनकी टीम बिहार में बेहतर कार्य करेगीऔर बिहार का नाम रोशन करेगी.डॉक्टर तबरेज अख्तर लारी प्रधानाचार्य, तिब्बी कॉलेज पटना, श्री प्रशांत कुमार- “AO “राज्य आयुष समिति बिहार, और डॉ आनंद भूषण चौधरी को धन्यवाद दिया.