लुधियाना, निखिल दुबे : साहनेवाल ढंडारी खुर्द के अधीन पड़ते दिप कालोंनी स्थित ज्ञान निकतेन स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने अध्यापकों के सामने एक से एक शायरी और भक्ति गाना प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी (AIUWC) आईटी सेल के चेयरमैन नितिन टण्डन विशेष तौर पर शामिल हूए। नितिन टंडन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया हम टीचर डे क्यों मनाते है। टंडन ने बताया भारत में टीचर्स डे मानाने की शुरुआत वर्ष 1962 से हुई थी। भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देश के शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है, और उनका जन्म 5 सितंबर को हुआ था। उनके उप-राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ छात्रों और मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात की। यह सुन कर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्म दिन मनाने की जगह अगर इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा। तब से आज तक हर वर्ष हमारे देश में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम उन्हें याद करने के साथ सभी शिक्षकों का सम्मान और धन्यवाद करते हैं। इस दौरान स्कूल के एमडी राकेस कुमार सिंह, प्रिंसिपल दीपू कुमार सिंह ने नितिन टंडन को शील्ड देकर सम्मनित किया। इस मौके पर आखिल भारतीय मजदूर कॉन्सिल के प्रधान चितरंजन कुमार, मोहित, जसबीर सिंह, देव अग्रवाल, कमलेश्वर कुशवाहा, बलराम सिंह, महेश, सिमा देवी आदि कई अध्यापक मौजूद रहे।