लुधियाना मनोज दुबे : शेरपुर के अधीन पड़ते रंजीत नगर इलाके में वेक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर सुरजीत कौर एव डॉक्टर ईशा के द्वारा 200 लोगों को वेक्सिनेशन किया गया। इस मौके पर आखिल भारतीय मजदूर कौसिल के चेयरमैन मोनिका कुशवाहा, राज कुमारी गुप्ता, डॉक्टर शिला देवी, गुरप्रीत कौर, ज्योति सिंह, मधु देवी, रेशम सिंह ने बताया कि लुधियाना शहर में कोरोना महामारी की तीसरी लहर तेजी से ना फैले जिसको लेकर पंजाब सरकार के द्वारा काफी तेजी से वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। ताकि आने वाले समय पर इस कोरोना महामारी को तेजी से बढ़ने से रोका जाए। इसलिये महामारी से बचने के लिए हमें कोरोना वेक्सिनेशन करवाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आखिल भारतीय मजदूर कौसिल के प्रधान चितरंजन कुमार, पप्पू प्रधान, डॉक्टर संजय कुमार, मोहमद सहजाद, राज सिंह राजपूत, आशुतोष सिंह, जनूहक, विकास कुमार, राज कुमार साहनी, जूगेश कुमार, प्रधान पप्पू कुमार और मधु देवी आदि मोजूद रहे।