प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /ईपीएफओ परीक्षा के प्रश्न कठिन नहीं पर सामान्य स्तर नहीं थे – गुरू डॉ एम रहमान.आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ईपीएफओ के परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर संचालित की गई l 421 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की गई.इतिहासकार तथा परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने बताया कि कुल मिलाकर 120 प्रश्न पूछे गए जिसके लिए प्रत्येक तीन प्रश्नों पर एक नकारात्मक अंक काटे जाने का प्रावधान है.गुरु एम रहमान ने बताया कि अगर प्रश्नों की प्रकृति की बात की जाए तो लेबर लॉ, इंडस्ट्रियल रिलेशन, वही समसामयिक प्रश्नों में लेबर लॉ पर ज्यादा प्रश्न पूछे गए lवही सामान्य अध्ययन के खंड में भौतिकी ,रसायन, जीव विज्ञान ,भूगोल, राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था से प्रश्न पूछे गए.वहीं अगर इतिहास की बात की तो सारे प्रश्न आधुनिक भारत से पूछे गए जिनमें साम्यवाद, समाजवाद, गांधी के विचार तथा जयप्रकाश नारायण आदि से प्रश्न पूछे गए.अगर पिछले वर्ष के प्रश्न के बाद की जाए तो गणित और रिजनिंग से 20 प्रश्न पूछे जा रहे थे परंतु इस बार सिर्फ 10 प्रश्न ही पूछे गए गुरु रहमान ने एक अनुमान के आधार पर जनरल कैटेगरी का कट ऑफ 53- 57 वही ओबीसी का 49-54 तथा एससी और एसटी का 44 – 48 जाने की संभावना है.