दिल्ली /कौशलेन्द्र पाराशर, प्रबंध संपादक- कंट्री इनसाइड न्यूज़ ग्रुप मुजफ्फरनगर में हुए पत्रकारों के साथ अभद्र घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता है. ऐ कैसा किसान आंदोलन है जहां पत्रकारों का मान सम्मान सुरक्षित नहीं. पत्रकारों का काम होता है खबर दिखाना फिर पत्रकारों से किसान आंदोलनकारियों को डर कैसा.आजतक टीवी चैनल की पत्रकार और संपादक रविवार (5 सितंबर 2021) को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत को कवर करने के लिए गई थीं। वहाँ कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काफी परेशान किया। प्रदर्शनकारी चित्रा के आसपास जमा हो गए और ‘गोदी मीडिया हाय-हाय’ के नारे लगाने लगे।आखिरकार कार्यक्रम को कवर करने के लिए गईं पत्रकार को मौके से खदेड़ दिया गया। कभी एक किसान नेता कहते हैं मीडिया गोदी मीडिया हो गई है, फिर उनको डर क्यों लगता है खबर दिखाने से. किसान के रूप में गुंडे हैं.