प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह की मृत्यु हो गई, कांग्रेस सहित पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर दौड़ गई.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने सदानंद सिंह को अनुभवी राजनेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने नौ बार कहलगांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया। नीतीश कुमार ने लिखा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध है। उनके निधन से मैं मर्माहत हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने 78 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके मौत की जानकारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिए दी। उनकी मौत की जानकारी देते हुए जीतन राम मांझी ने लिखा कि आज मेरे पुराने साथी ने मेरा साथ छोड दिया।सदानंद बाबू हमें छोडकर चले गएं। ईश्वर उनके आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि काफी दिनों से पटना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उन्हें लीवर की समस्या थी। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी गहरा दुख जताया. बिहार के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय के बेटे और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने सदानंद बाबू की मृत्यु पर गहरा शोक जताया. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने गहरा दुख जताया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी शोक जताया.