कौशलेंद्र पराशर की रिपोर्ट/ आय से अधिक संपत्ति के मामले में घुसखोर एमवीआई विनोद कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की गई है. पटना, बक्सर से लेकर भोजपुर और उनके पैतृक आवास पर पुलिस की रेड पड़ी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. पता चला है कि छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं. सर्ज वांरट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने एमवीआई विनोद कुमार पर शिकंजा कसा है.एमवीआई विनोद कुमार को वर्ष 2016 में निगरानी विभाग ने ₹44000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस संबंध में निगरानी थाना में 12 मार्च 2016 को केस दर्ज हुआ था .अनुसंधान के बाद विनोद कुमार एवं इसके चालक सत्य प्रकाश राय के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र 12 मार्च 2018 को समर्पित किया गया. लेकिन परिवहन विभाग आरोपी एमवीआई को फिल्ड में मलाईदार पोस्ट पर बहाल रखा. आज आर्थिक अपराध विभाग की छापेमारी में भोजपुर के एमवीआई रहे विनोद कुमार के पटना और बक्सर ठिकानों पर छापेमारीकी गई। आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से बताया गया है कि विनोद कुमार द्वारा आय से अधिक परिसंपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने के बाद उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया .जांच में पाया गया कि मोटरयान निरीक्षक ने खुद व पत्नी के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित किया है. इसके साक्ष्य पाए गए हैं. पटना के रूपसपुर स्थित शांति एनक्लेव में फ्लैट तथा नवानगर बक्सर में कई भूखंडों के क्रय किए जाने के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम का गठन किया गया .टीम के सदस्यों ने आज एमवीआई विनोद कुमार के रूपसपुर अवस्थित फ्लैट तथा बक्सर स्थित ठिकानों की तलाशी ली गई है जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं.