वाराणसी :सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट / लखनऊ एसटीएफ की गोपनीय कार्रवाई से सहमे शराब तस्कर.बिहार -झारखण्ड के शराब तस्कर. कई बार भेज चुके हैं बिहार झारखंड शराब.झारखंड में शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ लखनऊ टीम और वाराणसी की जंसा पुलिस ने कतवारूपुर से गिरफ्तार किया। इस दौरान ट्रक में रखा 104 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। हरियाणा से अवैध शराब की खेप प्रयागराज, वाराणसी से गाजीपुर होते हुए झारखंड पहुंचाई जा रही थी।सूचना पर एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए तस्करों को दबोचा। एसटीएफ लखनऊ इकाई के उप निरीक्षक घनश्याम यादव को सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब की खेप हाइवे के रास्ते बिहार-झारखंड की ओर जा रही है। सूचना पर एसटीएफ ने जंसा पुलिस और आबकारी विभाग की टीम संग वाराणसी-भदोही मार्ग स्थित कपसेठी बार्डर थाना के कतवारूपुर गांव के सामने बुधवार रात में भदोही की ओर से आती हुई ट्रक को रोका।ट्रक की जांच की गई तो 104 अलग-अलग पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई। इस दौरान बागपत बड़ौत थाना के बावली निवासी संदीप गौरव और अलीगढ़ थाना क्वारसी के आजाद नगर लाइन पार जमालपुर निवासी बाबू खां को जंसा पुलिस ने गिरफ्तार किया।एसटीएफ लखनऊ इकाई के ट्रक द्वारा फर्जी बिल्टी और फर्जी ई-वे बिल बनाकर उसके अंदर एयर रिसिवर टैंक में छुपाकर अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही है। गिरफ्तारी में एसटीएफ के विनोद कुमार, मुकेश प्रजापति, शिव भोला, प्रताप नारायण सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश सिंह, आबकारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह विष्णु प्रताप सिंह, जिलेदार बिंद, विनीत कुमार शामिल रहे।एसटीएफ के अनुसार दोनों तस्करों ने पूछताछ में कबूल किया कि गाड़ी मालिक विनय कुमार और अन्य लोगों का संगठित गिरोह है। पानीपत के ट्रांसपोर्ट नगर से गाड़ी में शराब लोड कराकर विनय कुमार द्वारा दे दिया जाता है। इसके साथ ही विनय हम लोगों को गुप्ता इंटर प्राइजेज से अलग-अलग प्रकार की बिल्टी भी दी जाती है।विनय के कहने पर बताए हुए स्थान बिहार, झारखंड, गुजरात व अन्य जगहों पर गाड़ी पहुंचाते हैं। गाड़ी तय स्थान पर पहुंचते ही दो व्यक्ति आते हैं और गाड़ी लेकर चले जाते हैं। इसके बाद शराब उतरवाकर गाड़ी लौटा देते है। हम लोग अगली खेप लाने के लिए हरियाणा निकल पड़ते हैं। गाड़ी बिहार-झारखंड पहुंचाने के एवज में 50-50 हजार रुपये मिलते हैं। अब तक आठ से दस बार विभिन्न राज्यों में इसी गाड़ी से अवैध शराब की खेप पहुंचा चुके हैं।