कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / सुपरपावर रसिया के राष्ट्रपति पुतिन ने तालिबान को तत्काल मान्यता देने से इनकार कर दिया. उसका कोई प्रतिनिधि तालिबान के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं.तालिबान सरकार का शपथ समारोह 11 सितंबर यानि आज हो सकता है. तालिबान की अंतरिम सरकार ने शपथ समारोह में भारत, चीन, अमेरिका, पाकिस्तान, रूस, ईरान, तुर्की समेत कई देशों को आमंत्रित किया है. सरकार बनने से पहले रूस की तरफ से तालिबान को एक बड़ा झटका लगा है. रूस ने तालिबान सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. रूस की तरफ से कहा गया है कि वह तालिबान सरकार के उद्घाटन समारोह में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लेगा.तालिबान ने अपनी सरकार का शपथ समारोह 11 सितंबर को रखा है और यह ऐसी तारीख है जिसे दुनिया भर के लोग एक दर्दनाक हादसे और आतंकवाद के घिनौने रूप के तौर पर जानते हैं. 11 सितंबर अमेरिका के लिए एक काला दिन है क्योंकि यही वह दिन था जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. 11 सितंबर को सरकार बनाने के तालिबान के फैसले को अमेरिका को सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.तालिबान ने दुनिया के तमाम ताकतवर देशों को अपने शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. वह कई बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान सरकार को वैश्विक स्तर पर मान्यता देने की अपील कर चुका है. इसके लिए उसने कई सारे वादे भी किए कि इस बार की तालिबान सरकार 20 साल पहले की तरह की नहीं होगी.