मनोज की रिपोर्ट /मुड़िया के राम नगर भामिया कला में पूर्वचली नेता विकास कुमार की अगुवाई में श्री गणेश चतुर्थी पूजन किया गया। इस दोरान पण्डित मन्त्र उचारण के साथ पूजन आरंभ करवाया। इस दौरान पूर्वचली नेता विकास कुमार ने बताया गणेश जी के जन्म से जुड़ी कथा: पौराणिक मान्यताओं अनुसार एक बार पार्वती माता स्नान करने के लिए जा रही थीं। उन्होंने अपने शरीर की मैल से एक पुतले का निर्माण किया और उसमें प्राण फूंक दिए। माता पार्वती ने गृहरक्षा के लिए उसे द्वार पाल के रूप में नियुक्त किया। क्योंकि गणेश जी इस समय तक कुछ नहीं जानते थे उन्होंने माता पार्वती की आज्ञा का पालन करते हुए। भगवान शिव को भी घर में आने से रोक दिया। शंकरजी ने क्रोध में आकर उनका मस्तक काट दिया। माता पार्वती ने जब अपने पुत्र की ये दशा देखी तो वो बहुत दुखी हो गईं और क्रोध में आ गईं। शिवजी ने उपाय के लिए गणेश जी के धड़ पर हाथी यानी गज का सिर जोड़ दिया। जिससे उनका एक नाम गजानन पड़ा। इस मौके पर शिव कुमार विकाश कुमार अमित मिश्रा रमेस जी तुलसी चोसिया रतन पांडे नवीन कुमार आदि मौजूद रहे.