कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट / भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दावा किया की कोरोना टीका के दोनों खुराक ले चुके लोगों में मौत का खतरा 97. 5 फीसदी और एक खुराक ले चुके लोगों में 96फीसदी कम है. ICMR के निदेशक डॉ बलराम भार्गव उपरोक्त जानकारी दी. महानिदेशक भार्गव ने कहा टीकाकरण मौत को रोकता है. टीका लगवाने के बाद मिलने वाली यह सुरक्षा सभी आयु वर्गों के लिए है. 18 अप्रैल से 15 अगस्त तक एकत्र आंकड़ों को देखते हुए यह दावा किया गया है. कंट्री इनसाइड न्यूज़ की देशवासियों से अपील जो बचे हुए लोग हैं बिना किसी हिचक के जाकर टीका ले सकते हैं. मानवता बचाने में टीका बहुत ही कारगर है.