पटना /बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्वामिनी समिति , ‘स्थाई समिति’ की महत्त्वपूर्ण बैठक आज (१२ सितम्बर,२१ को), अपराह्न २ बजे से । नए कार्यकाल के लिए नई कार्यसमिति के गठन समेत अनेक प्रस्तावों पर होगी चर्चा । बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के निगरानी में अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. बिहार के हिंदी साहित्य के विद्वानों के लिए हिंदी साहित्य सम्मेलन बहुत ही त्वरित गति से कार्य करता है. हिंदी साहित्य सम्मेलन में प्रतिदिन साहित्यकारों का जमावड़ा होता है. हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थापना भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के सानिध्य में हुआ था.