कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी के तत्वाधान में “सुरक्षित इज्जत और आबरू चाहिए”, राष्ट्रव्यापी अभियान के शंखनाद हुई। उक्त बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विपिन तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठे पक्ष और विपक्ष के मिलीभगत से एससी एसटी अत्याचार कानून से जांच हटाकर देश के 85 फ़ीसदी आवाम सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक के इज्जत आबरू से खिलवाड़ का प्रावधान लाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव शेख़ ओबैद्दर रहमान ने कहा कि इस तरह के कानून से देश में अमन शांति खंडित होगा। उक्त अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी. छपरा और पश्चिम चंपारण जिला अध्यक्ष क्रमश: विजय उपाध्याय, शंभू नाथ पांडे सहित दर्जनों सम्मानित सदस्यों ने अभियान की बुलंदी संकल्प लिया।