पटना :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज चिराग के पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी आवास पर आयोजित लोजपा के संस्थापक ‘पद्म भूषण’ स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान जी स्व. रामविलास पासवान जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। चिराग पासवान ने स्वागत किया.बरसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनका आदर सहित स्वागत किया। रामविलास पासवान के छोटेेे भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सुरजभान सिंह भी श्री कृष्णापुरी स्थित चिराग के आवास पहुंचे हैं. इससे पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री पशुपति पारस ने कहा था कि मैं बड़े भाई के बरसी में शामिल होने पटना जाऊंगा. भाई नहीं मुझे सब कुछ दिया है. राजनीतिक अपनी जगह है, परिवार अपनी जगह पर. आज मैं जो कुछ भी हूं, वो अपने बड़े भाई की बदौलत हूं. वे मेरे लिए भगवान थे. बताते चलें कि इसी साल जून में लोजपा दो धड़ो में बंट गई थी. चिराग की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सभी आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे.