कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि . स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे “रोते चिराग” को चाचा पशुपति पारस ने उन्हें ढाढ़स बंधाया. उन्होंने अपने भाई रामविलास पासवान को श्रधांजली अर्पित की. पशुपति पारस ने कहा आज मैं जो भी हूं अपने भाई के कारण हूं. ये पहला मौका है जब लोजपा में टूट के बाद पशुपति पारस चिराग से मिले हैं. बताते चलें आज रामविलास पासवान की वर्षी पर पीएम मोदी सहित सीएम नीतीश ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. चिराग के मीडिया कर्मियों के सामने इच्छा रहेगी मुख्यमंत्री नीतीश को आना चाहिए था.रामविलास पासवान की पहली बरसी का न्योता तो हर किसी को दिया गया है. चिराग पासवान ने अपने पिता की बरसी को गैर राजनीतिक बनाने का प्रयास किया है. लेकिन इसमें कौन आता है और कौन नहीं. इसपर हर किसी की निगाह रहेगी. तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को भी चिराग ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर बुलावा दिया है. खबर लिखे जाने तक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे.