प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी भूपेंद्र पटेल को बधाई,पहली बार भूपेंद्र पटेल एक लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीते थे. पाटीदार समाज के एक मजबूत नेता के रूप में जाने जाते हैं.बीजेपी के पर्यवेक्षक के रुप में भूपेंद्र यादव और नरेंद्र तोमर मौजूद रहे. गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनाए गए भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2.20 बजे अपने पद की शपथ लेंगे. नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने के दो दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों की भी शपथ करवा दी जाएगी. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. अहमदाबाद में होने वाले इस समारोह में खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेने वाले हैं. वे दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शाह के अलावा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. बता दें कि 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के विधायकों में से अधिकतर बैठक में उपस्थित थे. राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की अटकलें चल रही थी, उनमें कहीं भी एक बार के विधायक भूपेंद्र पटेल का नाम नहीं था.पटेल को मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है.