निखिल दुबे की रिपोर्ट /लुधियाना के अधीन पड़ते थाना जमालपुर चौकी रामगढ़ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके दो स्नेचर को गिरफ्तार किया है। बता दें धर्मजीत सिंह और सतनाम सिंह नाम के दो लुटेरे जोकि लुधियाना और आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी करते थे तथा लोगों से मोबाइल छीनते थे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को रामगढ़ इलाके में बेचने जा रहा है। जिसके बाद इलाके में जमालपुर के अधीन पड़ती चौकी रामगढ़ के इंचार्ज सुरजीत सैनी की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल और एक हथियार दातर मिला जिसके बाद पुलिस ने दोनों के ऊपर FIR करके आगे की जांच कर रही है।