प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /राजकोट में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।राजकोट महानगरपालिका के कमिश्नर अमित अरोरा ने बताया, ”शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 13 इंच बारिश हुई है। निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या थी। 1400 लोगों को शिफ्ट किया गया है।335 लोगों को बचाया गया है। शहर के अंदर से पानी धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजी के अंदर पानी का बहाव जारी है। आजी बांध 29 फीट पर ओवरफ्लो करता है वो अभी 27 फीट पर है। आजी बांध ओवरफ्लो होता है तो हमने ज्वाइंट फायर और पुलिस की 16 अलग-अलग टीमें बनाई हैं. लगातार मदद का काम जारी है. मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिया है.
