कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / भारत बायोटेक के स्वदेशी टिका कोवेक्सीन को WHO द्वारा आपातकालीन मंजूरी का लाइसेंस मिल सकता है.कोवैक्सीन टिका लिए लोगों को फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार ने जुलाई में बताया था भारत बायोटेक अपना सभी जरूरी दस्तावेज 9 जुलाई तक डब्ल्यूएचओ में जमा कर दिया है. वैश्विक निकाय ने इसकी समीक्षा शुरू कर दी है. भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 75 करोड़ पार हो गया. मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया ने कहा की सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ टीकाकरण अभियान को नया आयाम मिला. भारत में 10 करोड़ टीकाकरण करने में 50 दिन लगे थे जबकि 20 करोड़ का टीकाकरण करने में 45 दिन, तथापि स्कॉलर का टीकाकरण करने में 29 दिन लगे. भारत ने 75 करोड से अधिक टीका लगाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.