प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय डिजिटल बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहा है. और आज भी खड़ा है. अफगानिस्तान की जनता को लेकर भारत चिंतित है. अफगानिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को महती भूमिका निभाना चाहिए.विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा यात्रा और सुरक्षित आवाजाही का मुद्दा मानवीय सहायता में अवरोध बन सकता है. जयशंकर ने कहा आम सहमति बनाकर छोटे समूह के बजाय विश्वव्यापी समूह बनाने की जरूरत है. अफगानिस्तान में लोगों को आने और जाने की सुविधा बिना रुकावट मिलने चाहिए. जोर देकर कहा भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहा है . दूसरी तरफ अफगान की महिलाओं ने काम करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद की. अफगानिस्तान में महिलाएं काम पर लौटने की इच्छा रखती है. लेकिन तालिबान उनके इच्छा पर रोक लगा दिया है. अमेरिका ने भी 4 अरब से ज्यादा मानवीय सहायता देने की घोषणा की है. ह्यूमन भी एक अरब से ज्यादा की मदद करेगा. चीन ने 31 मिलियन डॉलर दिया है.